
नयी दिल्ली,10 सितंबर (वार्ता) केंद्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों में सरकार का पक्ष रखने के लिए छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता एस द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्यदर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी शंकर और राजकुमार भास्कर ठाकरे को तीन साल की अवधि के लिए नये अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।