सतना ।शहर में विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर की जा रही खुदाई के विरोध में कांग्रेस पार्षद और शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निगमायुक्त से भेंट कर ज्ञापन सौपा.
नगरके अंतर्गत वार्डों की समस्या को लेकर कांग्रेस दल नेता प्रतिपक्ष मिथलेश सिंह रावेंद्र ने नगर निगम सतना के कांग्रेस पार्षदों के साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी (शहर)अध्यक्ष मक़सूद अहमद द्वारा शहर की गली व सड़कों की दुर्दशा व वर्षा काल में गली मोहल्लों में जलमग्न व कीचड़ की समस्या से अवगत करा कर सीवर लाइन के लिये खुदाई का कार्य तुरंत बंद करने की माँग कर,किये गये कार्य के कारण सड़कों के आवागमन लायक़ कराने हेतु रेस्टोरेशन का कार्य तुरंत पूर्ण करवाने की माँग की ! सभी कांग्रेस दल पार्षद गण ने खुदाई कार्य की जानकारी मिलने पर कार्य स्थल पर पहुँचने व धरना देने सम्बन्धी ज्ञापन सौपा!
कमिश्नर श्री शेर सिंह मीना द्वारा यह आश्वासन दिया कि जितना खुदाई सीवर लाइन हेतु की है अब कार्य बंद कर आगे खुदाई का कार्य नहीं किया जायेगा ! एंव जहां जहां खुदाई की गई उसे लेबल कर रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण करके यातायात की परेशानी से राहत दिला देगें! पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामकुमार तिवारी ,अशरफ़ अली बाबा,सन्नू अवस्थी,राजदीप सिंह मेानू,तिलकराज सोनी, मोहम्मद रशीद डेंटर,राजेश सूर्य वंशी, सुरेंद्र चौधरी, के०के०तिवारी,मनीष टेकवानी, मो० यामीन दारा,संजू यादव,सौरव मलिक,अच्छेलाल कोल, माया देवी कोल,ब्लांक अध्यक्ष पियूष पटनहा, पूर्व पार्षद मोहन सिंह,सत्येंद्र निगम,रामकुमार विशवकर्मा आदि ने प्रथक प्रथक अपने अपने वार्ड का अन्य समस्याओं के निराकरण के साथ सर्किट हाऊस सतना में विगत दिवस जनप्रितिनिधियों के साथ कमिश्नर महोदय व निगमअधिकारियों के द्वारा कार्य पूर्ण करने के आश्वासन दिया गया थाउसे भी तुरंत पूर्ण करने की बात भी रखी गई!