गुरूग्राम आर्टेमिस अस्पताल ने सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी शुरू

गुरूग्राम 10 सितंबर (वार्ता) विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध आर्टेमिस अस्पताल ने अब पुराने गुरुग्राम के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को सिविल लाइंस के ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में अपनी सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी की शुरुआत की ।
आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के ग्रुप हेड सेल्स एंड मार्केटिंग असगर अली ने इसका शुभारंभ किया और इस मौके पर आर्टेमिस अस्पताल के ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सर्जरी कल्सल्टेंट डा. वरुण खन्ना तथा जनरल एंड मिनिमैली इन्वेसिव सर्जरी कल्सल्टेंट डा. मनु चौधरी मौजूद रहे।
उनका कहना है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 12 बजे से 2 बजे तक जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक एंड स्पाईन सर्जरी की ओपीडी होगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। इस सुविधा के शुरु हो जाने से लोगों को दूरदराज के क्षेत्रों में उपचार कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। भविष्य में ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके।

Next Post

लीड ग्रुप ने लॉन्च की टेकबुक

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 सितंबर (वार्ता) स्कूल एडटेक कंपनी लीड ग्रुप ने आज टेकबुक लॉन्च करने की घोषणा की जिसे पारंपरिक पाठ्यपुस्तक-आधारित शिक्षा में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार किया गया है। लीड ग्रुप के सह-संस्थापक और […]

You May Like