भोपाल: कोलार इलाके में छह दिन की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मां ने उसे दूध पिलाकर सुलाया था, लेकिन वह दोबारा सोकर नहीं उठी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कजलीखेड़ा कोलार रोड निवासी रामकृष्ण मजदूरी करते हैं. छह दिन पहले तीस अक्टूबर को उनके यहां बेटी पैदा हुई थी. बुधवार तड़के करीब चार बजे पत्नी ने बच्ची को दूध पिलाने के बाद सुला दिया.
करीब दो घंटे बाद उनकी नींद खुली तो बेटी बेसुध थी. पत्नी ने पति को जगाया और बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का अनुमान है कि लेटी हुई अवस्था में दूध पिलाने के कारण बच्ची की सांस नली में दूध फंसने से मौत हुई होगी. सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हो पाएगा.