बिना फिटनेस चल रही बस के ऊपर 3000 का स्पॉट फाइन

बच्चों के छोडऩे के बहाने भागे बस चालक को पकडक़र की कार्यवाही  

जबलपुर : सगड़ा क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए जिस बस का संचालन किया जा रहा था,जांच के दौरान इस बस बिना फिटनेस के चल रही थी। जिसमें बस संचालक द्वारा बिना फिटनेस के बस का संचालन किया जा रहा था। यातायात विभाग की कार्यवाही से  बचने के लिए बस चालक बच्चों को छोडऩे के बहाने बस लेकर चला गया था,जो की शाम को थाने में खड़ी करने की बात कही गई थी । परंतु वह लौटकर वापस नहीं आया था,जिसके चलते यातायात थाना डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने शनिवार को बस चालक को पडक़र 3000 रूपए का स्पॉट फाइन किया गया। इसके आगे की कार्यवाही सोमवार को आरटीओ विभाग द्वारा की जाएगी।

उल्लखेनीय है कि यातायात विभाग द्वारा सगड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को सभी स्कूल बसों की जांच की जा रही थी, जिसमें लगभग 25 स्कूल बसों की जांच के बाद 10 स्कूल बसों के ऊपर चलने कार्रवाई की गई थी,इन सभी स्कूल बच्चों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते यातायात गढ़ा द्वारा सभी बस चालकों के ऊपर कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई थी। जिसमें यह बस बिना फिटनेस के संचालित की जा रही थी परंतु बस में बच्चे होने के कारण बस चालक के कहने पर बच्चों को छोडक़र थाने में बस खड़ी करने की बात करते हुए, बस चालक बस लेकर फरार हो गया था जिसके बाद शाम को वह थाने नहीं पहुंचा था।

Next Post

युवती से दुष्कर्म, आरोपी गया जेल

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कुंडम थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक  राजा इमलई […]

You May Like

मनोरंजन