नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। नर्मदा नदी में अवैध नावों पर प्रतिबंध लगाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है । अवैध और वैध नाव संचालन के लिए नाविक संघ भी दो गुटों में बट गया है । नविको के मालिक पिछले महीने खंडवा कलेक्टर से मिले थे तब से मामला शांत हो गया था। किंतु अब फिर से मामला तुल पकडऩे लगा है।
वैध नाविक अवैध नावों को नदी से बाहर निकालने के लिए मांग कर रहे हैं। नगर परिषद द्वारा अवैध नावों को नदी से बाहर निकालने की सूचना दी गई। सूचना में लिखा है कि समस्त अवैध नाव मालिको को सूचित किया जाता है कि सूचना पत्र जारी होनें कि तिथी से 02 दिवस के भीतर अपनी अनाधिकृत / अवैध नावो को नर्मदा नदी से बाहर कर लेवे । नियत समय अवधि में अवैध इंजन नाव नर्मदा नदी से बहार नही किये जाने पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के द्वारा सयुक्त कार्यवाही कर नाव इंजन जप्ती क ी कार्यवाही कि जावेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं नाव मालिक की रहेगी ।