सितंबर 25 तक तैयार हो जाएगा यूनिटी मॉल

केंद्र ने बिना ब्याज के 142 करोड़ की राशि 50 साल के लिए दी उधार

गुजरात के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सौगात

36 राज्यों के प्रसिद्ध उत्पाद इस यूनिटी मॉल से बेचे जाएंगे

उज्जैन: प्रदेश व केंद्र सरकार की मदद से 284 करोड़ का यूनिटी माल अब आकार लेने लगा है. इस यूनिटी मॉल की निर्माण एजेंसी विकास प्राधिकरण है. गुजरात के बाद यह देश का दूसरा यूनिटी मॉल होगा जिसमें कई राज्यों के विभिन्न उत्पादों के शोरूम के अलावा 800 सीटर ऑडिटोरियम और थिएटर बनेंगे तथा 70 कमरों का होटल, गार्डन पुल और ओपन स्पेस, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भी बनाया जाएगा.

नवभारत से चर्चा में विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी ने बताया यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. 22 प्रतिशत कार्य अब तक पूरा हुआ है, प्लिंथ वर्क से अब कार्य हाइट ले चुका है. हरि फ़ाटक मार्ग पर यह महती सौगात सितंबर 2025 तक शहर को प्राप्त हो जाएगी. नोएडा की यूनिवर्सल कंपनी इसका निर्माण कर रही है. प्रोजेक्ट इंचार्ज मुकेश कुमार इस साइट को संभाल रहे हैं.

36 राज्यों के उत्पाद मिलेंगे
इस मॉल में देशभर के अलग-अलग राज्यों जैसे मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर एवं छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड व साउथ समेत 36 राज्यों के सिग्नेचर उत्पाद रखे जाएँगे. इस यूनिटी मॉल में उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए माल के प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें होंगी. इसमें अन्य राज्यों के शोरूम, सभागार, होटल, खानपान की दुकान और खेलकूद की गतिविधियों के लिए स्थान सुनिश्चित होगा.

बिना ब्याज के राशि उधार
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश शासन को 142 करोड़ रुपए दिए है. यह राशि 50 साल के लिए केंद्र सरकार बिना ब्याज के राज्य सरकार को दे रही है. यूनिटी मॉल बनने के बाद उज्जैन के हरिफाटक ओवर ब्रिज से नानाखेड़ा जाने वाली सड़क की रौनक और बढ़ जाएगी, क्योंकि यहाँ पहले से ही इस रोड पर अनेक होटल खुल चुके हैं और कई होटल खुल रही हैं। ऐसे में यह मार्ग और खूबसूरत हो जाएगा.

व्यापारिक भ्रमण भी
उज्जैन में निर्मित हो रहा यह यूनिटी मॉल गुजरात के बाद देश की सबसे महत्वपूर्ण दूसरी बड़ी सौगात होगा. यहां पर कई राज्यों के उत्पाद रखे जाएंगे. श्रद्धालु जो महाकाल दर्शन के लिए आते हैं वह यहां पर धार्मिक और पर्यटन के साथ ही व्यापारिक भ्रमण भी कर सकेंगे. इसका कार्य सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा.
– संदीप सोनी, सीईओ, यूडीए

Next Post

नलों में नहीं आ रहा पानी, पास के क्षेत्रों से ला रहे रहवासी

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामसा वार्ड 38 की आशीष विहार कॉलोनी का इंदौर:एक बार फिर नगर निगम ने अपनी मनमानी और लापरवाही का सबूत दिया है, जहां जन समस्या की ख़बर लगने के बाद ही निराकरण के बजाए कुछ ऐसे काम […]

You May Like

मनोरंजन