NH 30 पर हादसा, कार-बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत

सतना . मैहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार को हुए सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घटना कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के चलते हुई.

कन्नौज उप्र निवासी एक परिवार कार क्र. यूपी 74 ए एन 5004 में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर निकला था. वे लोग रामेश्वरम की यात्रा कर वापस मैहर की ओर लौट रहे थे. जहां पर उन्हें मां शारदा का दर्शन-पूजन करना था. बताया गया कि जैसे ही कार मैहर जिले में राष्ट्रीय राजगर्मा क्र. 30 पर रिलायंस मोड़ के निकट पहुंची वैसे ही अचानक रांग साइड से एक बाइक सामने आ गई. नजीजतन देखते ही देखते कार और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ओर जहां कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दूसरी ओर बाइक चकनाचूर नजर आने लगी. इतना ही नहीं बल्कि जोरदार झटके से उछलकर गिरी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक चालक गंभीर तौर पर घायल हो गया.

Next Post

शहर से किशोरी को किडनैप कर यूपी ले जाकर लूटी आबरू

Mon Mar 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इलाहाबाद से आरोपी गिरफ्तार, बालिका परिजनों के सुपुर्द   जबलपुर। ग्वारीघाट से एक किशोरी का अपहरण कर युवक उप्र ले गया और शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूटी। लोकेशन मिलते ही पुलिस इलाहाबाद पहुंची और बालिका […]

You May Like

मनोरंजन