सतना . मैहर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार को हुए सडक़ हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घटना कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के चलते हुई.
कन्नौज उप्र निवासी एक परिवार कार क्र. यूपी 74 ए एन 5004 में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर निकला था. वे लोग रामेश्वरम की यात्रा कर वापस मैहर की ओर लौट रहे थे. जहां पर उन्हें मां शारदा का दर्शन-पूजन करना था. बताया गया कि जैसे ही कार मैहर जिले में राष्ट्रीय राजगर्मा क्र. 30 पर रिलायंस मोड़ के निकट पहुंची वैसे ही अचानक रांग साइड से एक बाइक सामने आ गई. नजीजतन देखते ही देखते कार और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ओर जहां कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दूसरी ओर बाइक चकनाचूर नजर आने लगी. इतना ही नहीं बल्कि जोरदार झटके से उछलकर गिरी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक चालक गंभीर तौर पर घायल हो गया.