मामला सपना-संगीता से जुड़े मार्ग का
इंदौर:यातायात को लेकर कई प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे है. बावजूद इसके दौड़ते वाहनों ने शहर की सड़कों को आज ऐसी स्थिति में ला खड़ा किया है कि आम आदमी को पैदल चलने की जगह नहीं मिल रही है.यातायात समस्याओं को लेकर कुछ ऐसा ही नज़ारा सपना-संगीता मार्ग पर देखने को मिल रहा है.यह क्षेत्र पूरी तरह से व्यावसायिक हो चुका है. इस मुख्य मार्ग से पॉश कॉलानियों भी जुड़ी हुई है.
इसके अलावा शहर के पूर्व और पश्चिम क्षेत्र को जोड़ता है जिसके कारण यहां मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है. पिछले कुछ वर्षों से मार्ग पर यातायात का भार बढ़ रहा है. टॉवर चौराहा से अग्रसेन चौराहा तक सफर अब मुश्किलों भरा हो चला है. जगह-जगह जाम की स्थिति बनती है. कई बार एंबुलेंस भी इस जाम में फंस जाती है. शाम चार से रात दस बजे तक मार्ग पर यातायात बेकाबू हो जाता है. वहीं अग्रसेन चौराहे से दिन भी भारी वाहनों को निकलना होता है. यह भी कारण है जो छोटे वाहनों के चक्के थम जाते हंै.
इनका कहना है
भविष्या को देख कर इस मार्ग को पहले से ही चौड़ा रखना था. उन्हें क्यों दिखाई नहीं दिया कि इस मार्ग से नौलखा, छावनी, एमवाय, खातीवाला टैंक, लोहा मंडी जैसे दर्जनों कॉलानियों जुड़ी हुई है.
– मनोज रावत
लोहा मंडी में आने वाले भारी वाहनों का समय रात का होना चाहिए. दिनभर आने से भी इस मार्ग पर यातायात को बड़ा प्रभाव पड़ता है, जिससे जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं.
– तौफीक शाह
अक्सर एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिलता. ऐसा कोई समय नहीं जिसमें जाम नहीं लगता हो. वाहनों के बीच यहां पैदल चलना आसान नहीं है क्योंकि वाहन इतने हैं कि जगह ही इतनी कम मिलती है.
– संजय धाकड़