जिले में अवैध पैकारी एवं शराब की बिक्री जोरों पर

आबकारी एवं पुलिस का मिला है संरक्षण, गांव-गांव बिक रही शराब

सिंगरौली :जिले में आबकारी एवं पुलिस के सांठगांठ से अवैध पैकारी एवं शराब की बिक्री जोरों के साथ की जा रही है। आरोप है कि आबकारी एवं पुलिस महकमा अनजान बना हुआ है। जबकि इस समय गांव-गांव में देशी-विदेशी एवं महुआ शराब धड़ल्ले के साथ कई किराना दुकानों एवं सड़क के किनारे होटलों में बिक रही है।गौरतलब है कि प्रदेश सरक ार ने पैकारी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाई है।

इसके बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के कई देशी-विदेशी शराब के अगल-बगल पैकारी संचालित हैं। जहा बराबर शराबी पैकारी बोतल और गिलास के साथ नजर आते हैं। आरोप है कि यह कारोबार आबकारी एवं पुलिस महकमे के सरंक्षण में चल रहा है। वही चितरंगी, माड़ा, पुलिस चौकी बंधौरा, तिनगुड़ी, बरका, कुन्दवार, निवास, बगदरा सहित कई क्षेत्रों में गांव-गांव देशी महुआ शराब का करोबार खूब जोर पकड़ा हुआ है।

Next Post

चमरीडोल दुकान में मची भर्रेशाही, खाद्यान के लिए चक्कर लगाते हैं सैकड़ों हितग्राही

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चमारीडोल के शासकीय उचित मूल्य दुकान से ग्रामीणों को 3 महीनों से नही मिला राशन, तहसीलदार ने भेजा जांच टीम, जिला खाद्य अधिकारी का मिला संरक्षण सरई : देवसर विकास खण्ड के राशन दुकानों में भर्रेशाही मची […]

You May Like