ग्वालियर: ग्वालियर शहर में आज रविवार दोपहर से फिर बारिश शुरू हो गई है। अब तक 510.9 बारिश हुई है। रात को हुई बारिश से भी राहत मिली। रविवार को झरनों का मजा लेने शहरवासी शहर के आसपास पहुंचे हैं।
आज रविवार को बारिश से मौसम सुहाना होने पर भदावना व तिघरा स्पॉट पर झरने का लुफ्त लेने शहर के लोग पहुंचे। बारिश से तपमान में राहत है। रात को 7.7 एमएम बारिश हुई है। बादल और हवा चलने से उमस से राहत है, लेकिन शहर के लोगों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है।