विन्ध्य की प्रतिभाओं का भोपाल में कल होगा सम्मान

  • बघेल खंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट का आयोजन
  • राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य तथा अजयसिंह की अध्यक्षता में आयोजन*

नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल 03 नवम्बर. बघेल खंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट द्वारा बघेलखंड भवन भोपाल में आगामी 5 नवंबर को विन्ध्य क्षेत्र की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है जो संघ लोक सेवा आयोग, प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से चयनित होकर प्रदेश में विभिन्न पदों पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही उन प्रतिभाशाली उदीयमान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में विशेष मुक़ाम हासिल किया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रहेंगे, वहीं पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष तथा विधायक अजय सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

यह एक ऐसा संक्रमण काल का दौर है, जब विद्यार्थियों को पढ़ाई में बहुत मेहनत करनी पड़ रही है और सरकारी नौकरी पाना दिन प्रतिदिन बहुत कठिन होता जा रहा है। ऐसे समय में अच्छे अंकों से पास होना और फिर नौकरी के लिए चयन होना एक बहुत बड़े गौरव की बात है। इससे विंध्य का नाम रोशन हुआ है|

सम्मानित करने के लिए बघेलखंड के निवासी आमंत्रित अधिकारियों में संघ लोक सेवा आयोग से चयनित नौ अधिकारी, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित होने वाले नौ डिप्टी कलेक्टर, दो, उप पुलिस अधीक्षक तथा जिला कमान्डेंट होमगार्ड, पन्द्रह नायब तहसीलदार,दो असिस्टेंट ट्रेजरी आफिसर, तीन सहायक संचालक स्कूल शिक्षा, पांच सहायक संचालक उद्योग, दो बीडीओ, सत्रह सिविल जज, दसवीं एवं बारहवीं में मेरिट में आने छात्र और क्रिक्रेट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुने गये पांच खिलाड़ी शामिल हैं|

बघेल खंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट की स्थापना प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री अर्जुनसिंह की प्रेरणा से भोपाल में सेवारत और निवास करने वाले विन्ध्य क्षेत्र के लोगों में आपसी मेल जोल बढाने तथा उनकी सामाजिक सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और आगे बढाने के उद्देश्य से किया गया था| इसी तारतम्य में विन्ध्य क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान का यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है|

Next Post

175 साइकिल चालकों की बड़ी भागीदारी के बीच टूर डी सनावर संपन्न

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिमला, 03 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सनावर स्थित द लॉरेंस स्कूल की ओर से स्कूल के पूर्व छात्र संगठन द ओल्ड सनावरियन सोसाइटी के सहयोग से आयोजित वार्षिक साइक्लोथॉन टूर डी सनावर का रविवार को आयोजन […]

You May Like

मनोरंजन