175 साइकिल चालकों की बड़ी भागीदारी के बीच टूर डी सनावर संपन्न

शिमला, 03 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के सनावर स्थित द लॉरेंस स्कूल की ओर से स्कूल के पूर्व छात्र संगठन द ओल्ड सनावरियन सोसाइटी के सहयोग से आयोजित वार्षिक साइक्लोथॉन टूर डी सनावर का रविवार को आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में चार आयु वर्गों में 16 स्कूलों और 20 से अधिक शहरों, जिनमें बेंगलुरु, पुणे और गुवाहाटी शामिल हैं, के 175 साइकिल चालकों ने भाग लिया। हीरो साइकिल्स के चेयरमैन पंकज मुंजाल (जो स्कूल के पूर्व छात्र भी हैं) और ओल्ड सनावरियन सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज सप्रू ने स्कूल के प्रधानाध्यापक हिम्मत सिंह ढिल्लों की मौजूदगी में साइकिलिंग रेस को हरी झंडी दिखाई।

कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण लक्ष्य जांगिड़ द्वारा किया गया साहसी साइकिल स्टंट शो था, जो एक पेशेवर एमटीबी स्टंट राइडर और चार बार के विश्व चौंपियन होने के साथ-साथ साइकिल स्टंट में विश्व रिकॉर्ड धारक भी हैं।

जूनियर वर्ग में लड़कियों में लॉरेंस स्कूल सनावर की आरिनी और लड़कों में स्टोक्स मेमोरियल शिमला के सार्थक ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में लड़कियों और लड़कों में क्रमशः लॉरेंस स्कूल सनावर की मनस्वी बडोला और जीएमएसएस के अर्नव ने पहला स्थान प्राप्त किया। शिमला की दिविजा सूद और दिव्यांश कौशल ने क्रमशः एमेच्योर महिला और पुरुष वर्ग में जीत हासिल की।

एलीट वर्ग में स्कॉट एचएएसटीपीए के आयुष नेगी को विजेता घोषित किया गया। लॉरेंस स्कूल सनावर के समायरा धनखड़, मन्नत गिल, रेहान कुमार, मान्या कपूर ने भी अपने-अपने वर्ग में शीर्ष 3 साइकिलिस्टों में स्थान प्राप्त किया।

Next Post

लाउंज में ठहरे फ्लोर मिल संचालक की संदिग्ध हालत में मौत

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोस्तों ने आयोजित किया था दीवाली मिलन समारोह आहार नली में भोजन फंसने की आशंका, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा भोपाल, 3 नवंबर. रातीबड़ स्थित एक लाउंज में ठहरे फ्लोर मिल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत […]

You May Like