नाले से बरामद हुआ लापता युवक का शव

भोपाल:कमला नगर स्थित मांडवा बस्ती के पीछे नाले से एक युवक की लाश बरामद हुई. मृतक दो दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस के मुताबिक अजय जाटव पुत्र अमर सिंह (20) पुरानी बस्ती शबरी नगर में रहता था और प्रायवेट काम करता था. बुधवार की शाम करीब छह बजे वह घर से लापता हो गया था. तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो गुरुवार को मां सुनीता जाटव ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि मांडवा बस्ती के पीछे ताज होटल के पास नाले में एक युवक की लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का बाहर निकलवा और परिजनों से संपर्क किया तो उसकी पहचान अजय के रूप में कर ली गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि बुधवार की शाम को अजय नाले के पास देखा गया था. नाले में चार-पांच फीट पानी और दलदल थी, जिससे अनुमान है कि अजय नाले में गिरने के बाद दलदल में फंस गया होगा. उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं.

पुताई करने वाले व्यक्ति की करंट से मौत
भोपाल, 18 अक्टूबर. चूनाभट्टी इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. वह पुताई का काम करता था. पुलिस ने बताया कि गरीबदास बघेल (55) राहुल नगर शाहपुरा में रहता था और पुताई का काम करता था. इन दिनों वह चूनाभट्टी स्थित एक मकान पर पुताई कर रहा था. शुक्रवार दोपहर गरीबदास मकान की छत पर झूला पकड़े था, जबकि दूसरा साथी झूले पर बैठकर पुताई कर रहा था. इस दौरान गरीबदास ने एक लोहे का पाइप उठाकर दूसरी जगह रखने का प्रयास किया, तभी वह सामने से निकली बिजली की लाइन से टच हो गया, जिससे उसे करंट लग गया. गरीबदास को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

Next Post

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी मुख्यालय पर हमले की कोशिश में एक व्यक्ति हिरासत में

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टोक्यो, 19 अक्टूबर (वार्ता) जापान में टोक्यो पुलिस ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय पर मोलोटोव कॉकटेल जैसा कुछ फेंककर हमला करने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एनएचके की ओर […]

You May Like