काबुल, 03 नवंबर (वार्ता) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिम में स्थित एक गैस फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी।
घटना पगमान जिले के काला-ए-हैदर खान इलाके में शनिवार अपराह्न में घटित हुयी।
श्री जादरान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, ‘दमकलकर्मी इलाके में पहुंचे और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ‘
अंतिम सूचना मिलने तक आग लगने के कारण और किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं मिली है।