मंडी मदार टेकरी में अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई
जबलपुर: मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए मंडी मदार टेकरी मस्जिद के आसपास नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें सडक़ किनारे अवैध रूप से जमे ठेले- टपरे और बाहर तक सजी दुकानों के साथ-साथ यातायात में बाधित सभी अतिक्रमणों को हटाया गया। सहायक आयुक्त अतिक्रमण शाखा सागर बोरकर ने बताया कि मोहर्रम पर्व की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए मंडी मदार टेकरी मस्जिद के आसपास के हटाने के निर्देश दिए गए थे।
जिसके तहत अतिक्रमण दस्ते द्वारा लगभग सडक़ किनारे लगे 12 ठेले- टपरे जप्त किए गए और 23 अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा अवैध रुप से खड़े 3 वाहनों को भी जप्त किया गया है। अतिक्रमण दस्ते द्वारा की गई इस कार्यवाही में हनुमान ताल थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या मैं पुलिस बल मौजूद था। इसके साथ ही अतिक्रमण दल प्रभारी पवन शुक्ला ,जे. प्रवीण, बृज किशोर तिवारी, राम मूर्ति उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई ।