जबलपुर। सिविल लाईन थाना अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के बाहर 26 अक्टूबर को हुई चंद्रभान रैदास की चाकुओं से गोदकर हुई हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मूसा उर्फ धनराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि बालक समेत तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
विदित हो कि वासु आर्या 17 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 छात्रावास के पीछे छतरपुर थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चंद्रभान रैदास 28 वर्ष निवासी ग्राम जौहारपुर जिला बान्दा उत्तरप्रदेश रिश्ते में उसके मामा लगते हैं, दोनों गुजरात के वीरपुर शहर के श्यामाघाटी में कपड़ा मिल में मजदूरी करते है। दीवाली में घर जाने के लिये दोनेां 25 अक्टूबर को दोपहर 12-30 बजे ट्रेन से वीरपुर से जबलपुर के लिये निकले थे। 26 अक्टूबर को देापहर लगभग 2 बजे दोनों सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर पहुंचे फिर प्लेटफार्म नम्बर 6 के बाहर नास्ता करने पहुंचे थे तभी चार युवक एक मोटर सायकिल से आए और शराब पीने के लिए रूपए की मांग करने लगे मना करने पर मारपीट कर दी। इसके बाद चाकू से हमला कर मामा चंद्रभान की हत्या कर भाग गए थे। पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज किया।
पांच टीमें, पचास कैमरे खंगाले
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया। इसके अलावा सिविल लाइन, ओमती, बेलबाग, क्राइम ब्रांच के साथ सायबर की टीमें गठित की गई। टीमों के द्वारा लगभग 50 सीसीटीव्ही फुटेज खंगले गये और बालक समेत तीन आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने राहुल सोनकर 30 वर्ष एवं विवेक उर्फ विक्की लोधी 30 वर्ष दोनों निवासी ओमती, एक 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को गिरफ्तार किया था । पकड़े गए दोनों युवकों पर आठ-आठ अपराध दर्ज है। जबकि हत्या कांड में शामिल मुख्य आरोपी मूसा उर्फ धनराज फरार हो गया था जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।