नवजात बच्चे की मौत पर हंगामा,  परिजनों और डॉक्टरों के बीच हुई झड़प, सीएमएचओ से भी उलझे 

जबलपुर। चरगवां थाना अंतर्गत भिडकी स्वास्थ्य केन्द्र में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते परिजन और डॉक्टर के बीच झड़प हो गई। इस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जब पहुंचे तो आक्रोशितजन  उनसे भी उलझ पड़े थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार  शिवानी यादव 25 साल की एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। परिवार इलाज के लिए भिड़की स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे महिला का गेट पर ही प्रसव हो गया। महिला को इलाज के लिए भर्ती किया गया। 24 घंटे के अंदर ही डॉक्टर ने महिला और नवजात बच्चे की  छुट्टी कर दी। परिजन बच्चे और उसकी मां को लेकर घर गए तो एक घंटे के भीतर नवजात की मौत हो गई।

हंगामा खड़ा कर दिया उनका आरोप रहा की दिल्ली से कायाकल्प अभियान की टीम स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली थी जिसको लेकर यहां का स्टाफ तैयारी कर रहा था पहले तो यहां पर मौजूद स्टाफ ने गर्भवती महिला को भर्ती करने से ही मना कर दिया था  जैसे तैसे महिला को भर्ती किया गया तो उसे 24 घंटे के अंदर ही डिस्चार्ज भी कर दिया गया। लापरवाही के चलते नवजात की बच्चे की मौत हुई है। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और परिजनों को समझाई दी साथ ही जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। साथी पीएम कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

युवक की हत्या करने के इरादे से हमला 

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बदमाशों ने चाकू-तलवारबाजी के साथ राॅड चलाई   जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक की हत्या करने के इरादे से चाकू, तलवार के साथ राॅड से जानलेवा हमला कर दिया हमले में युवक गंभीर रूप […]

You May Like