पुरानी रंजिश के चलते दोस्त पर हमला

शहडोल। धनपुरी थाना के मुख्य बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद में पुरानी रंजिश के चलते दोस्त पर हमला करने की घटना सामने आई है। आरोपी युवक ने अपने ही दोस्त पर पहले कुत्ते से हमला करवाया और फिर तलवार से हमला किया। यह घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी फरार है। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि गोल बाजार के पास रहने वाले शातिर बदमाश गोलू पासी ने क्षेत्र में दहशत फैलाने की मंशा से उत्पात मचाया। गोलू ने अपने दोस्त ब्रजेश रावत और एक अन्य युवक को बुलाया और उन्हें एक सुनसान जगह पर ले गया। दोनों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर रंजिश थी, जिस कारण गोलू नाराज था। उसने पहले कुत्ते से ब्रजेश पर हमला करवाया और बाद में तलवार व रॉड से भी हमला किया। इस हमले में ब्रजेश की उंगली कट गई और उसे गंभीर चोटें आई।

गोलू का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ। उसने घायल ब्रजेश को अपने पैर छूकर माफी मांगने को मजबूर किया और इसका वीडियो भी बनवाया। साथ ही धमकाया कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी तो वह उसे जान से मार देगा। किसी तरह से ब्रजेश गोलू के चंगुल से निकलकर धनपुरी पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे सका।

 

धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण ही गोलू ने ब्रजेश पर हमला किया। ब्रजेश की शिकायत पर पुलिस ने गोलू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गोलू के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Next Post

पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर बुधवार देर रात बिछिया में एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के […]

You May Like