इराक में हवाई हमलों में आईएस के 8 आतंकवादी ढेर

बगदाद, 31 अक्टूबर (वार्ता) इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी इराकी सेना ने बुधवार को दी।

इराकी संयुक्त अभियान कमांड से संबद्ध एक मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल के एक बयान के अनुसार, इराकी बलों ने खुफिया रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को दक्षिणी किरकुक की हामरीन पर्वत श्रृंखला में आईएस के ठिकाने पर चार हवाई हमले किए।

बयान में कहा गया है कि बुधवार को इराकी सेना और खुफिया विभाग के एक संयुक्त दल ने बमबारी स्थल की तलाशी ली और आठ आतंकवादियों का शव बरामद किया।

खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, मारे गए लोगों में कई आईएस नेता भी शामिल हैं, जिनके नाम और अन्य जानकारी की घोषणा बाद में डीएनए परीक्षण के बाद की जाएगी।

इसमें कहा गया कि संयुक्त बल ने बमबारीस्थल पर हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, रसद सामग्री और संचार उपकरण भी बरामद किए।

उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आईएस के अवशेष शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले कर रहे हैं।

Next Post

लेबनान पर इजरायली हवाई हमले में 31 की मौत, 27 घायल

Thu Oct 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेरूत, 31 अक्टूबर (वार्ता) पूर्वी और दक्षिणी लेबनान के दर्जनों कस्बों और गांवों पर बुधवार को इजरायल ने हवाई हमला किया, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी लेबनान […]

You May Like