राहत शिविर में रात बिताई ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने

ग्वालियर: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तोमर ने ग्वालियर -15 विधानसभा क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर राहत और बचाव कार्य के जरिए अपनी भूमिका निभाई, तो जलभराव से प्रभावित परिवारों के भोजन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराकर एक जन प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन किया।ऊर्जा मंत्री ने सर्वाधिक जलभराव से प्रभावित घुम्मकड़ आदिवासी मलिन बस्ती के पीएचई कॉलोनी स्थित नौ महिला शासकीय प्राथमिक विद्यालय में संचालित राहत शिविर के शिविरार्थियों के बीच रात बिताई।

इससे पहले खुद ऊर्जा मंत्री ने शिविरार्थियों के भोजन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के अलावा उनके रहने और विश्राम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर में अति वारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हुई है, इससे निपटने के लिए ग्वालियर में राहत शिविर बनाये गये हैं। उन्होंने पीएचई कॉलोनी स्थित नोमहिला शासकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम किया। इस राहत शिविर में भोजन बिस्तर के साथ दैनिक जीवन यापन की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

Next Post

इंडिया-बांग्लादेश टी-20 मैच में दिब्यांगों के 900 टिकट बुक, ओपन टिकट 20 सितम्बर से, दाम 5452 रूपये

Thu Sep 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। मैच के लिये टिकटों की बिक्री शुरू की जा चुकी है। 2 दिन दिव्यांग और स्टूडेंट के लिये टिकट […]

You May Like