जबलपुर। मझगवां थाना अंतर्गत ग्राम मनगवां में हुई ठेकेदार कृष्णकुमार पटेल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या पुरानी रंजिश पर षडय़ंत्र रचकर करवाई गई थी। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया हैं।
विदित हो कि ग्राम मनगवां में 24 अक्टूबर को लवकुश पटैल ने कृष्णकुमार पटैल पर बका से हमला किया था। सोनू ने डंडे से मारपीट की थी। इलाज के दौरान कृष्णकुमार की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद संदेही दीपक पटेल निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसने राज उगले। उसने बताया कि ग्राम मनगंवा निवासी छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल जो उसकी मौसी का लडक़ा है लवकुश पटेल जो छोटू उर्फ योगेन्द्र की बुआ का लडक़ा है, दोनों के द्वारा करीब 20 दिन पहले सकरा पहुंचकर पुरानी रंजिश के चलते अपने परिवार के कृष्णकुमार पटेल को मारपीट कर डराने धमकाने के लिये विनोद गोंड से चर्चा कराने के लिये कहा गया था। तब विनोद गोंड को बुलाकर दोनो की चर्चा कराई थी तो विनोद कृष्णकुमार को मारने के लिये तैयार हो गया था । कृष्णकुमार पटेल के हर गुरुवार को मझ्ंाौली बाजार करने आने की वजह से घटना कारित करने का दिन गुरुवार चुना गया। जिसके बाद राईजर पाईप खरीदे गये और उन्हीें से हमला कर उक्त वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात में अन्य आरोपी लवकुश पटेल , सतेन्द्र उर्फ सोनू पटेल, हरिशंकर झारिया उर्फ भूरा, छोटू उर्फ योगेन्द्र चारो निवासी ग्राम मनगंवा थाना मझौली, अमित उर्फ अंतू गोंड एवं विनोद गोंड दोनों निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने में सम्मिलित होना पाया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मेेें पेश कर जेल भेज दिया गया हैं।