मनीला, 15 जुलाई (वार्ता) दक्षिणी फिलीपींस के कुछ हिस्सों में सप्ताहांत में भारी वर्षा से अचानक आयी बाढ़ में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई तथा दो अन्य लापता हो गये।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद ने रविवार को बताया कि बाढ़ से चार क्षेत्रों में लगभग 39 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित लगभग 10 हजार लोग विस्थापित ग्रामीण निकासी केंद्रों में रह रहे हैं।
एजेंसी ने दावाओ क्षेत्र और ज़ाम्बोआंगा प्रायद्वीप में लगातार बारिश के कारण आठ भूस्खलन दर्ज किए हैं। मूसलाधार वर्षा से अचानक आयी बाढ़ के कारण दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश के चार क्षेत्रों में दो क्षेत्रों में 47 घरों, 40 सड़कों और दो पुलों को नुकसान पहुँचा है।