एसएएफ जवान की पिस्टल और वायरलेस सेट चोरी 

रेवांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान हुई वारदात

भोपाल, 30 अक्टूबर. रेवांचल एक्सप्रेस में सतना से रानी कमलापति की यात्रा कर रहे एसएएफ के एक जवान का बैग चोरी हो गया. बैग में शासकीय पिस्टल, मैगजीन, रेलवे वारंट समेत अन्य सामान रखा हुआ था. एसपी रेल ने पिस्टल चोरी करने वाले आरोपियों का सुराग देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी मुकेश शुक्ला एसएएफ में पदस्थ हैं. बीती 27 अक्टूबर को वह रेवांचल एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-1 के बर्थ नंबर 15 पर अपने साथियों के साथ सतना से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा कर रहे थे. कटनी स्टेशन के बाद वह अपना बैग कंधे पर टांगकर सीट पर सो गए थे. तड़के जब नींद खुली तो उनका साइड बैग गायब था. आसपास तलाशने और साथियों से पूछताछ करने पर भी बैग का कुछ पता नहीं चला. उस वक्त ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन से निकल रही थी. चोरी गए बैग में 9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल, मय मैगजीन 12 राउंड, एक वायरलेस सेट और तीन रेलवे वारंट समेत अन्य सामान रखा हुआ था. यात्रा समाप्त होने के बाद उन्होंने जीआरपी रानी कमलापति जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जीआरपी ने शून्य पर केस दर्ज कर डायरी विदिशा जीआरपी भेजी थी, जहां असल कायमी कर ली गई है. सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने शासकीय लोडेड पिस्टल और वायरलेस सेट चोरी करने वाले आरोपियों का सुराग देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने सूचना देने अथवा आरोपी को पकड़वाने में मदद करने वाले को इनाम देने का घोषणा की है.

Next Post

जंगली हाथियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 8

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 2 अभी भी गंभीर, वन्य जीव चिकित्सक जुटे उपचार में   उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर है यहां मंगलवार से लेकर अब तक 8 जंगली हाथियों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, इसके […]

You May Like

मनोरंजन