परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
जबलपुर: चरगवां थानातंर्गत ग्राम कुलोन में छात्रा की हत्या करने भागे प्रेमी की शनिवार सुबह जंगल में लाश मिलने के बाद मामला उलझ गया है। पुलिस जहां संपूर्ण पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। फिलहाल पुलिस मामल की तफ्तीश मेें जुटी हुई है।विदित हो कि 16 वर्षीय छात्रा मूलत: ग्राम सुनवारा की रहने वाली थी उसकी एक जुड़वा बहन भी है। जो मां के साथ रहती है। जुड़वा होने के कारण बचपन में ही मौसी छात्रा को अपने घर ले आई थी और वहीं उसका लालन पालन और पढ़ाई लिखाई करवा रही थी। गुरूवार दोपहर गांव में ही रहने वाला यशवंत उर्फ ईशू पटेल घर में घुस गया और छात्रा की चाकू माकर हत्या कर फरार हो गया था। शनिवार को पुलिस टीम ने कुड़ारी पिपरिया के जंगल में पहाड़ के नीचे से ईशु का शव बरामद किया था।
दीवार में लिखा पांच लोग मारे जाएंगे
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि यशवंत उर्फ ईशु पटेल ने छह माह पूर्व स्कूल की दीवार पर कोयला से लिखा था कि 20 तारीख को गोलीकांड होगा, पांच लोग मारे जाएंगे खतरा। बताया जाता है कि ईसू पटेल डेढ़ साल तक गुजरात की धागा फैक्ट्री में काम करने के बाद 2023 में लौटकर जबलपुर आया था। परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई है, जो आंखों से दिव्यांग है। लिहाजा, घर की जिम्मेदारी ईसू पर ही थी।
फेफड़ों में भर गया था पानी
सीएसपी सुनील नेमा के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि युवक के फेफड़ों में पानी भरा था। उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई है ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।