बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत 

नवभारत न्यूज

बहरी 30 अक्टूबर। जिले के बहरी थानांतर्गत बहरी -अमिलिया मार्ग में स्थित पुरवा नाला के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक दीपावली त्यौहार के अवकाश पर अपनी पत्नी के पास चितरंगी जा रहा था।तत्संबंध में बहरी थाना के एएसआई ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह सड़क हादसा आज शाम करीब 5-6 बजे होने की संभावना है। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी भी अभी नहीं है। किसी वाहन ने ठोकर मारा या बाइक सवार स्वयं अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसकी विवेचना की जा रही है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त रिजवान शेख पिता अब्दुल रहीम भगत निवासी मनगवां वार्ड नंबर 05 , जिला रीवा के रूप में हुई है। मिले मोबाइल नंबर पर उसकी पत्नी से बात हुई। जिसके द्वारा बताया गया कि मृतक शासकीय कर्मचारी हैं तथा उसकी पत्नी सिंगरौली जिले के चितरंगी में जाब करती है। आज दीपावली अवकाश पर पत्नी के पास वह बाइक से अकेले ही जा रहे थे। हादसे में सिर में संघातिक चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। यदि हेल्मेट सिर पर होता तो जान बच सकती थी।

Next Post

एसएएफ जवान की पिस्टल और वायरलेस सेट चोरी 

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रेवांचल एक्सप्रेस में सफर के दौरान हुई वारदात भोपाल, 30 अक्टूबर. रेवांचल एक्सप्रेस में सतना से रानी कमलापति की यात्रा कर रहे एसएएफ के एक जवान का बैग चोरी हो गया. बैग में शासकीय पिस्टल, मैगजीन, रेलवे […]

You May Like

मनोरंजन