भोपाल, 30 अक्टूबर. बैरसिया इलाके में एक दुकानदार ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि निर्भय सिंह लोधी (45) सूरजपुरा नजारीबाद का रहने वाला है और खेती किसानी करता है. मंगलवार की शाम को वह अपने बेटों के साथ बैरसिया स्थित एक मोबाइल दुकान पर मोबाइल खरीदने के लिए पहुंचा था. मोबाइल देखने के बाद निर्भय को मोबाइल पसंद नहीं आया तो उसने खरीदने से मना कर दिया. इस पर दुकानदार नरेंद्र जैन ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर निर्भय और उसके बेटों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
0000000
किराएदार ने पिता-पुत्र से की मारपीट
भोपाल, 30 अक्टूबर. बिलखिरिया इलाके में एक पुराने किराएदार ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक देवलाल परिहार (57) अवधपुरी में रहते हैं और शासकीय कर्मचारी हैं. उनकी पटेल नगर बिलखिरिया में दुकानें हैं. एक दुकान उन्होंने सुमित को किराए पर दी थी, जिससे खाली करवा ली है. उसके बाद सुमित उनकी दुकान के सामने ही बाइंडिंग की दुकान चलाने लगा. देवलाल ने उसे अपनी दुकान के सामने दुकान चलाने से मना किया तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे दिव्यम के साथ भी मारपीट की. गंभीर रूप से घायल देवलाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सुमित और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.