इंदौर. क्राईम ब्रांच ने महाराष्ट्र के एक आरोपी को बायपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 24 किलो 240 ग्राम गांजा जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत मंगलवार को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बायपास स्थित नेक्शा शोरुम के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में नशे का सामान लेकर पहुंचने वाला है. सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम वहां पहुंची. मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर दिखाए दिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कांतिलाल पावरा बताया. आरोपी महाराष्ट्र के भोहेटी जिला धुले का रहने वाला है. क्राईम ब्रांच की टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 24 किलो 240 ग्राम गांजा मिला. जिसकी कीमत दो लाख 24 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने जांच के लिए उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.