ग्वालियर। दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ हो जाएगी। इस बार धनतेरस के दिन मंगलवार होने के साथ ही प्रजापति योग बाजार में खरीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है। गुरु पुष्य नक्षत्र के बाद विशेष संयोग में धनतेरस के आने से बाजारों में दुकानदारों ने भी खास तैयारियां की है। सराफा बाजार धनतेरस के लिए रोशनी से जगमगा रहा है। वहीं टोपी बाजार में भी विशेष सजावट की गई है। यहां ग्राहकों के लिए रेड कारपेट वेलकम की तैयारियां की गई है।
इस बार 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाए जाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया जा चुका है। इसलिए शहर में दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। इससे पहले दिवाली की शुरुआत कल 29 अक्टूबर को धनतेरस पर खरीदी के साथ होगी। बाजार में दुकानदारों ने दिवाली को देखते हुए ग्राहकों के लिए ऑफरों की बौछार भी कर दी है।
*जगमगा रही हैं झालरें*
दौलतगंज में बिजली की झालरों और घर में सजावट करने वाली वस्तुओं की दुकानें नए-नए आइटम्स से सज गई है। रंगबिरंगी झालरें 40 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में मिल रही हैं। यहां अलग-अलग वैरायटी की झालरें लोगों की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध हैं। दुकानों पर इनके डेमो भी लगे हुए हैं।