सारब्रुकेन (जर्मनी) (वार्ता) भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ और सतीश कुमार करुणाकरण मंगलवार से जर्मनी के सारब्रुकेन में होने वाली हाइलो ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत की अनुपस्थिति में सारलैंडहाले इंडोर एरिना के बैडमिंटन कोर्ट में भारतीय युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखायेंगे।
पिछले वर्ष की क्वार्टरफाइनलिस्ट और विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज मालविका बंसोड़ को आगामी संस्करण के लिए महिला एकल वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त है। वहीं विश्व के 44वें नंबर के खिलाड़ी सतीश कुमार करुणाकरण को पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त है और वह मालविका के बाद दूसरे वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी है।
टीम में इसके अलावा करुणाकरण मिश्रित युगल प्रतियोगिता में आद्या वरियाथ के साथ जोड़ी बनाएंगे तो वहीं प्रिया कोनजेंबाम और श्रुति मिश्रा की महिला युगल जोड़ी इस प्रतियोगिता के महिला युगल वर्ग की एकमात्र भारतीय जोड़ी होगी।
आयुष शेट्टी, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन और चिराग सेन भी सारब्रुकेन में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
हाइलो ओपन 2024 बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी मैचों का भारत में सीधा प्रसारण होगा।