ग्वालियर, 27 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय प्रचारकों का वर्ग यहां 31 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। चार नवंबर तक चलने वाले इस वर्ग में देश के 31 विविध सगठनों के कुल 554 प्रचारक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक होगा।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर की आेर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ग में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी शामिल होंगे। इस तरह का अखिल भारतीय वर्ग प्रति चार या पांच वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। इस दौरान मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी और शहरी क्षेत्र में कार्य पर चर्चा की जाएगी।