नवभारत न्यूज
खंडवा। जिले में पुलिस विभाग की वरिष्ठ विंग तेजी से कसावट लाने के प्रयास कर रही है। कॉम्बिंग गस्त के लिए थानेदारों को टाइट किया गया है। इन्हें टारगेट भी दिए जा रहे हैं। इसी दौरान 43 वारंट तामील किए गए। जिले में 03 आबकारी व 02 सट्टा संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं। 97 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व दो एएसपी जिले में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को नए सिरे से प्लानिंग कर रहे हैं। 03 स्थाई वारंट एवं 40 गिरफ्तारी वारंट विभिन्न थानों के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किए गए। कॉम्बिग गस्त के दौरान जिले के कुल 70 गुंडा बदमाश, 49 निगरानी बदमाश व 07 जिलाबदर के मामले बनाए जा रहे हैं।
ट्रेफिक वालों ने
40 हजार वसूले
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 97 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनसे 40400 रुपए वसूले।
पिपलोद व मंूदी
में कच्ची जब्त
थाना पिपलोद में आरोपी संतोष पिता मधु बंजारा गुजरीखेड़ा के कब्जे से अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब 08 लीटर जब्त की। इसकी कीमत 1200 रुपए की है।
थाना मूँदी में आरोपी देवेन्द्र पिता मांगीलाल मालवीय नि.जलवा के कब्जे से अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब 07 लीटर कीमती 105 रुपये की जप्त की गई। आरोपी शैतान पिता अर्जुनसिंह राठौड़ कौडियाखेड़ा के कब्जे से अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब 07 लीटर 1200 रुपए की जप्त की गई।
खालवा में सट्टा चालू विनोद व फिरोज पकड़ाए
थाना खालवा मे आरोपी विनोद पिता शिवराम धंडे निवासी खालवा के कब्जे से 04 सट्टा अंक लिखी पर्ची एक लीड पेन व नगदी 390 रूपए जप्त किए। आरोपी फिरोज पिता अजीज खान निवासी ग्राम पुनर्वास खालवा के कब्जे से 05 सट्टा अंक लिखी पर्ची व नगदी 360 रूपए जप्त किए।
मोबाइल के विवाद में पाइप से पीटा
गुलमोहर कालोनी में मोबाइल पर गेम खेलने की बात पर विवाद हो गया। एक युवक को दो लोगों ने पकडक़र पीट दिया। अकेला होने के कारण पिटाकर घर चला गया। उसने अपन भाई को घटना बताई। वह समझाने गया तो उसे भी चार लोगों ने मिलकर पीट दिया। घटना कोतवाली थानाक्षेत्र की है। धारा 296, 115 (2), 3 (5) बी.एन.एस. 2023 में कायमी की गई है। फरियादी समीर पिता अशफाक खान 22 साल गुलमोहर कालोनी आयशा मस्जिद के पास ने आरोपी मोईन पिता असलम खान,भूरा पिता असलम खान,अब्बास पिता असलम खान,नासीर सभी निवासी गुलमोहर कालोनी आयशा मस्जिद के पास पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।