भाजपा की संगठन चुनाव की प्रक्रिया दिवाली के बाद 10 नवंबर से प्रारंभ होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार युवा और गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि के चेहरों को संगठन में आगे लाया जाएगा. पदाधिकारियों की औसत उम्र 50 वर्ष के लगभग होगी। भाजपा भले ही इसे संगठन चुनाव की प्रक्रिया बताए लेकिन वास्तव में चुनाव होते नहीं है. पार्टी रायशुमारी के लिए प्रत्येक स्तर पर एक कॉलेजियम बना देती है. यही कॉलेजियम मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नामों की सिफारिश करता है. भाजपा के पदाधिकारियों के मनोनयन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाग इकाइयों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला केंद्रीय स्तर पर लिया जाता है.
केंद्रीय भाजपा ने प्रदेश में संगठन चुनाव के लिए ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर को प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण 15 अक्टूबर को समाप्त हो गया है. सदस्यता अभियान के बाद अब संगठन चुनाव को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. विवेक शेजवलकर की नियुत्ति के बाद माना जा रहा है कि संगठन चुनाव के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. वीडी शर्मा की जगह लेने के लिए बीजेपी के कई कद्दावर नेता लॉबिंग कर रहे हैं. दावेदारों में कई सांसद और पूर्व गृहमंत्री का भी नाम शामिल है. जीतू जिराती, अर्चना चिटनीस, रजनीश अग्रवाल और डॉ प्रभुलाल जाटवा को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. 31 अक्टूबर तक बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान पूरा होगा. उसके बाद यह कमेटी राज्य की बूथों पर बूथ समितियों का गठन करेगी.
इसके बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा फिर जिला अध्यक्ष और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. ये सभी नेता संगठन का चुनाव कराएंगे. चुनाव अधिकारी बूथ समितियों से लेकर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे. माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 23 नवंबर के बाद होगा. प्रदेश के कई नेता दोनों राज्यों के उपचुनाव में बिजी में रहेंगे इस कारण से फैसला 23 नंवबर के बाद हो सकता है. भाजपा के सूत्र बता रहे हैं कि मालवा और निमाड़ की जिला इकाइयों में व्यापक फेर बदल किए जाएंगे. युवा चेहरों को आगे लाया जाएगा तथा सोशल इंजीनियरिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली में 21 अक्टूबर को संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी ने अहम बैठक हुई है. इस बैठक में एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के कई सीनियर पदाधिकारी भी शामिल हुए थे.
ये नेता हैं दावेदार?
वीडी शर्मा की जगह लेने के लिए पार्टी के कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. सबसे बड़े दावेदारों में राज्य के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है. नरोत्तम मिश्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें थीं. वहीं, दूसरे नेताओं में देखा जाए तो पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद रीती पाठक, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, कविता पाटीदार, समेत कई नेताओं के नाम आ रहे हैं