ग्वालियर। 15 एमपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार पीजीवी महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ आम नागरिकों को जागरूक किया गया। जागरूकता हेतु कैडेट्स ने शांति नगर कॉलोनी में गेंडे वाली सडक़ होते हुए नागरिकों को नशीली दवाओं का सेवन न करने तथा अवैध तस्करी न करने हेतु जागरूक किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ स्वाति पेंडसे ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल युवाओं को नशीली दवाओं की लत बढ़ती जा रही है। दोस्त यारी में नशा करने के आदी होकर अपना केरियर समाप्त कर लेते है। साथ ही स्वास्थ्य खराब करके मौत को गले लगा लेते हैं अत: नशे से दूर रहना चाहिए। एनसीसी कैडेट्स को सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि कहीं अवैध तस्करी हो रही हो तो उसे सरकारी तंत्र से मिलकर सूचना देकर रोकना चाहिए। कार्यक्रम का नेतृत्व मेजर सुनील पाठक एनसीसी अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान सीनियर कैडेट्स हर्ष शाक्य, आशीष किरार, मयंक सेन ने सक्रिय भूमिका निभाई।