इंडियन ऑयल मुंबई ने भारत पेट्रोलियम मुंबई को हराकर खिताब जीता

जालंधर (वार्ता) इंडियन ऑयल मुंबई ने भारत पेट्रोलियम मुंबई को 3-0 के अंतर से हराकर 41वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के खिताब पर छठी बार कब्जा किया।

ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट की विजेता टीमों को आज डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमाशु अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को अमोलक सिंह गाखल (गाखल ब्रदर्स यूएसए)ने विजेता ट्रॉफी के साथ 5.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 2-50 लाख रुपये का इनाम दिया गया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस मौके पर उन्होंने सुरजीत हॉकी सोसायटी को 25 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। फाइनल मुकाबले से पहले मशहूर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया।

फाइनल मैच के दौरान इंडियन ऑयल मुंबई और भारत पेट्रोलियम मुंबई ने बेहतरीन खेल दिखाया। खेल के 8वें मिनट में इंडियन ऑयल के कप्तान तलविंदर सिंह ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। इसके बाद भारत पेट्रोलियम को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इंडियन ऑयल के गोलकीपर पंकज रजक ने बेहतरीन बचाव किया और हाफ टाइम तक इंडियन ऑयल 1-0 से आगे थी। हाफ टाइम के बाद खेल के चौथे क्वार्टर के 49वें मिनट में इंडियन ऑयल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरजिंदर सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के 59वें मिनट में इंडियन ऑयल के राजवीर सिंह ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया और मैच जीत लिया। इंडियन ऑयल मुंबई ने इससे पहले 2007, 2010, 2012, 2014 और 2023 में यह खिताब जीता था।

इस अवसर पर सुरजीत हॉकी सोसायटी ने 1975 विश्व कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में विश्वकप विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ओलंपियन अजीतपाल सिंह, ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, ओलंपियन ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, ओलंपियन बीपी गोविंदा, ओलंपियन असलम शेर खान, ओलंपियन ओंकार सिंह, ओलंपियन हरिंदरजीत सिंह चिमनी, ओलंपियन अशोक दीवान, ओलंपियन पी कलानिया और ओलंपियन एल फर्नांडीज शामिल हैं।

Next Post

तीन माह से ज्यादा वाले राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से हल करें

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 50 दिन से लंबित शिकायतों का विशेष शिविर लगाकर निराकरण करें कलेक्टर ने समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए निर्देश इन्दौर: तीन माह से ज्यादा देरी के अविवादित राजस्व प्रकरण,लोक सेवा गारंटी, सी एम हेल्प लाइन, 50 दिन […]

You May Like