जबलपुर: शहर के चौथे पुल से सदर एवं तीसरे पुल को जोड़ने वाली सड़क टूट कर बर्बाद हो चुकी है। इस बार भी बारिश में इस सड़क पर चलने वाले लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो सकी है। क्योंकि शहर की सड़कों की मरम्मत शुरू नहीं हो पाई है। यह सड़क चौथे पुल स्थित निजी कॉलेज के पीछे से तीसरे पुल एवं अंपायर टॉकिज वाले मार्ग को जोड़ती है। एवं इस सड़क पर ही उच्च न्यायालय एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के भी निवास बने हुए हैं। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत के नाम पर विभाग के जिम्मेदार फोन तक नहीं उठा रहे है। एवं दूसरों के द्वारा वही रटा-रटाया जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता हैं। कुछ तो यह भी बोलते है की मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। राशि आने के बाद काम शुरू किया जा सकेगा।
हो गई बद से बदत्तर
प्रशासन के अफसरो द्वारा सिर्फ कागजी कार्रवाई की जाती है। राहगीरों की परेशानी से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। यह तस्वीर अफसरों को हकीकत का आईना दिखा रही है। सड़क इतनी खराब हो गई है कि थोड़ी सी चूक हुई तो दुर्घटना तय है। कटी सड़कों से लोगों की जान भी जा सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार इन सड़कों को चलने लायक बताने में पीछे नहीं हटेंगे। इस सड़क से रोज स्कूली बच्चे एवं यहां के रहवासी गुजरते हैं इसके बाद भी विभाग खस्ताहाल सड़कों की सुध नहीं ले रहा है। यहां तक कि गड्ढों को भरा तक नहीं जा रहा है। टूटी हुई सड़क ने घटिया निर्माण की पोल खोल दी है। सड़कों पर कहीं डामर उखड़ गए हैं तो कहीं गिट्टी फैल गई है। और जगह-जगह कचरा का ढेर भी लगता जा रहा है