सागर, 26 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में सागर-बीना रेलवे लाइन पर आज “कपलिंग” टूटने के कारण एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गयी। हालाकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और एक हादसा टल गया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी तीसरे ट्रैक पर थी और यह घटना सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास हुयी। मालगाड़ी के तीसरे ट्रैक पर होने के कारण यात्री गाड़ियों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है, हालाकि तीसरे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण कुछ घंटों के लिए यातायात इसी ट्रैक पर प्रभावित हुआ।
सूत्रों ने कहा कि कपलिंग टूटने के कारण मालगाड़ी का अगला हिस्सा टूटे हुए हिस्से से लगभग एक सौ मीटर आगे निकल गया। मालगाड़ी के सबसे पीछे कैबिन में तैनात रेल कर्मचारी ने वॉकीटॉकी के जरिए इसकी सूचना लोकाे पायलट को दी और उसने तत्काल मालगाड़ी को रोका। जांच में पता चला कि कपलिंग टूटने के कारण ऐसा हुआ और कोई भी डिब्बा ट्रैक से नीचे नहीं उतरा। कपलिंंग क्यों और कैसे क्षतिग्रस्त हुयी, इसकी जांच रेलवे का तकनीकी अमला कर रहा है।
बताया गया है कि मालगाड़ी में लगभग सौ डिब्बे थे और यह मध्यप्रदेश के सिंगरौली से कोयला लेकर झांसी की ओर जा रही थी। कपलिंग के माध्यम से दो डिब्बे अापस में जुड़े रहते हैं।