छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए आगजनी एवं हिंसा मामले में भाजपा ने गठित की जांच कमेटी

रायपुर, 14 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए आगजनी एवं हिंसा के मामले की कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी जांच कमेटी गठित कर दी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल के नेतृत्व में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

समिति सभी तथ्यों की जांच के बाद जांच समिति सात दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

बलौदाबाजार हिंसा में भाजपा ने जिन पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, उसमें कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल को संयोजक बनाया गया है, इसके साथ ही बलौदा बाजार विधायक और मंत्री टंक राम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अनुसूचित जाती मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय और पूर्व विधायक रंजना साहू को समिति का सदस्य बनाया गया है।

 

Next Post

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पांच की मौत पच्चीस घायल

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया, 14 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र में आज तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो […]

You May Like