तेहरान, 26 अक्टूबर (वार्ता) ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार तड़के कई जोरदार विस्फोट सुने गए। सरकारी टीवी आईआरआईबी यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थिति सामान्य है।
आईआरआईबी टीवी के अनुसार विस्फोटों के स्रोत की अभी तक पहचान नहीं की गई है और ऐसा लगता है कि विस्फोट तेहरान के उपनगरीय इलाके में हुआ है।
टीवी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि कुछ विस्फोट राजधानी के पास तैनात वायु रक्षा प्रणालियों की गतिविधियों से संबंधित थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि विस्फोटों के स्रोत की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
अर्ध-आधिकारिक तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट तेहरान के पश्चिम में सुने गए, फिर भी राजधानी में स्थिति सामान्य है।
इज़रायल ने पुष्टि की कि उसने स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह “ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले” किए हैं। इज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि हमले ईरान के “महीनों के लगातार हमलों” के जवाब में थे।
एक अक्टूबर को ईरान ने इज़रायली ठिकानों पर लगभग 180 मिसाइलें दागीं। तेहरान ने कहा कि ये हमले अन्य चीजों के अलावा क्षेत्रीय प्रतिरोध समूहों के कई नेताओं की हत्याओं का प्रतिशोध थे। जवाब में इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने “गंभीर गलती” की है और प्रतिशोध की कसम खाई है।