नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नामांकन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कमरे के बाहर खड़ा करने की घटना की तीखी आलोचना की है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी में पिछड़ों एवं दलितों का अपमान करने की पुरानी परम्परा रही है, जो आज भी जारी है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस और श्री वाड्रा की आलोचना करते हुए दलितों का अपमान, अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान का नारा दिया। उन्होंने केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में श्रीमती वाड्रा के नामांकन के दौरान श्री खरगे को कमरे के बाहर खड़ा करने की घटना की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार के भ्रष्टाचार और वंशवाद की जीत तथा योग्यता की हार होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पिछड़ों एवं दलितों का अपमान करने की पुरानी परम्परा रही है, जो आज भी जारी है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता की ओर से भाजपा श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्रीमती वाड्रा से कुछ सवाल करना चाहती है और उम्मीद करती है कि वे इन सवालों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि क्या यह मोहब्बत की दुकान है, या दलाली की दुकान , श्री राबर्ट वाड्रा की अवैध संपत्ति कहां से आयी है , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी कंपनी पर आरोप लगाते हैं और उनके परिवार के लोग उसी कंपनी में शेयर के माध्यम से निवेश करते हैं। यह कैसा विरोधाभास है और दोहरा चरित्र है , यह श्री गांधी की कैसी राजनीतिक शुचिता है , उनके बातों की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठता है कि देश की जनता राहुल गांधी के बातों पर कैसे विश्वास करे, एसयूवी और फार्म हाउस वाले क्या जाने गरीबों और पिछड़ों की जिंदगी कैसी होती है ,ये लोग पिछड़ों-दलितों को आगे बढ़ाने के लिए क्या काम करेंगे , यह कैसा भ्रष्टाचारी परिवार है कि देश में आपदा आने पर विदेश घुमने चले जाते हैं , राहुल गांधी वायनाड से सांसद अर्थात जनप्रतिनिधि रहे हैं किन्तु वहां जब आपदा आयी तो एक रुपए भी नहीं दिया।
श्री भाटिया ने कहा कि वायनाड लोकसभा उपचुनाव में नामांकन करते समय कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका वाड्रा ने संपत्ति एवं आय को लेकर शपथपत्र दिया है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मोहब्बत की दुकान नहीं है बल्कि दलाली की दुकान है। उन्होंने कहा, ”देश की जनता नकली गांधी परिवार यानी भ्रष्टाचारी नंबर वन परिवार से कुछ सवाल पूछ रही है। नकली गांधी परिवार और उनके जीजा जी भ्रष्टाचार करते आए हैं। गांधी परिवार के तीन सदस्य भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर जेल से बाहर हैं, जिसमें श्रीमती गांधी, श्री गांधी और श्री वाड्रा शामिल हैं।”
श्री भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा और राजग पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाते आए हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि गरीबों का रुपए लेकर अंबानी को दे दिया। प्रियंका वाड् के शपथ पत्र में राबर्ट वाड्रा उसी कंपनी में निवेश करते हैं, राहुल गांधी जिस कंपनी का नाम बार-बार लेते हैं। यह कैसा विरोधाभास है और दोहरा चरित्र है , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी कंपनी पर आरोप लगाते हैं और उनके परिवार के लोग उसी कंपनी में शेयर के माध्यम से निवेश करते हैं। यह राहुल गांधी की कैसी राजनीतिक शुचिता है , उनके बातों की प्रमाणिकता पर ही सवाल उठता है कि देश की जनता राहुल गांधी के बातों पर कैसे विश्वास करे।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास एसयूवी गाडी, फार्म हाउस और बड़े बंगले हैं। बताते हैं कि शिमला में भी बड़ा फार्म हाउस है और राबर्ट वाड्रा ने अपनी संपत्ति का दसवां हिस्सा ही दिखाया है। देश की जनता जानती है कि पहाड़ों पर कई चीजों की अनुमति नहीं मिलती है, लेकिन इन लोगों ने अपनी सुविधा और आराम के लिए कानून और नियमों को तोड़-मरोड़ कर इस्तेमाल किया है, क्योंकि श्रीमती वाड्रा के परिवार को घर चाहिए था।
श्री भाटिया ने कहा कि मीडिया में श्री वाड्रा द्वारा वायनाड लोकसभा उपचुनाव में नामांकन भरने की तस्वीर आयी है, जिसमें श्रीमती वाड्रा के बगल में उनकी मां श्रीमती गांधी और उनके भाई श्री गांधी खड़े हैं तथा दरवाजे पर श्री खरगे हैं। यह दर्शाता है कि राजनीतिक लाभ के पिछड़े और दलित समाज के व्यक्ति को किसी पद पर बिठाएंगे,लेकिन उसे सम्मान नहीं देंगे, बल्कि अपमान करेंगे और उसे रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे।