सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर

मुंबई 18 जून (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों का ब्याज दर को लेकर आने वाले वक्तव्य के इंतजार में विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, यूटिलिटीज और दूरसंचार समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज नये शिखर पर पहुंच गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,301.14 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।
साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.30 अंक की बढ़त के साथ 23,557.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.43 प्रतिशत चढ़कर 46,255.30 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 51,694.00 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4150 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2167 में लिवाली जबकि 1836 में बिकवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां हरे जबकि 16 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 15 समूहों में तेजी रही।
इससे कमोडिटीज 0.07, सीडी 0.90, ऊर्जा 0.07, वित्तीय सेवाएं 0.73, इंडस्ट्रियल्स 0.83, आईटी 0.57, दूरसंचार 1.00, यूटिलिटीज 1.05, बैंकिंग 0.83, कैपिटल गुड्स 0.73, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.27, पावर 0.71, रियल्टी 2.11, टेक 0.38 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा।
इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.49, जर्मनी का डैक्स 0.43, जापान का निक्केई 1.00 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.48 प्रतिशत मजबूत रहा।
हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 243 अंक की तेजी के साथ 77,235.31 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद 77,071.44 अंक के निचले स्तर पर आ गया।
वहीं, लिवाली होने से दोपहर से पहले 77,366.77 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अंत में पिछले दिवस के 76,992.77 अंक की तुलना में 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर 77,301.14 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी 105 अंक चढ़कर 23,570.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,499.70 अंक के निचले जबकि 23,579.05 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
अंत में पिछले सत्र के 23,465.60 अंक के तुलना में 0.39 प्रतिशत चढ़कर 23,557.90 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की लाभ में रही प्रमुख कंपनियों में पावरग्रिड 3.17, विप्रो 3.04, टाइटन 1.74, आईसीआईआई बैंक 1.56, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.14, एक्सिस बैंक 0.86, एचडीएफसी बैंक 0.71, इंफ़ोसिस 0.61, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.58, एसबीआई 0.52, एचसीएल टेक 0.50, एनटीपीसी 0.38, टेक महिंद्रा 0.26, रिलायंस 0.23, भारती एयरटेल 0.07 और एलटी 0.05 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, मारुति 2.14, टाटा स्टील 1.04, अल्ट्रासिमको 0.96, टाटा मोटर्स 0.78, आईटीसी 0.53, टीसीएस 0.45, बजाज फाइनेंस 0.13 और एशियन पेंट के शेयर 0.01 प्रतिशत के नुकसान में रहे।

Next Post

विंक स्टूडियो के कलाकारों के गानों ने विंक म्यूज़िक पर 1.7 अरब स्ट्रीम को किया पार

Tue Jun 18 , 2024
नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप विंक म्यूज़िक ने विंक स्टूडियो के स्वतंत्र कलाकारों के गानों के लिए 1.7 अरब से अधिक स्ट्रीम की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इन गानों ने उल्लेखनीय रूप से विंक स्टूडियो के लॉन्च के […]

You May Like