बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भरा नामांकनपत्र

बुधनी, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकनपत्र दाखिल किया।
बुधनी में नामांकनपत्र दाखिल के समय कांग्रेस की ओर से सभा और रैली भी आयोजित की गयी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता अजय सिंह भी मौजूद थे। यहां पर श्री पटेल का मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से है, जो अपना नामांकनपत्र शुक्रवार को नामांकनपत्र दाखिले के अंतिम दिन भरेंगे।
बुधनी विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है और नवंबर दिसंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के टिकट पर एक बार फिर से निर्वाचित हुए थे। लेकिन बाद में विदिशा संसदीय सीट से सांसद चुने जाने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस वजह से यहां उपचुनाव की स्थिति बनी है। भाजपा प्रत्याशी श्री भार्गव, श्री चौहान के ही खास समर्थक माने जाते हैं और उनके पुत्र कार्तिकेय चौहान इस क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में अग्रणी भूमिका में नजर आ रहे हैं।
नामांकनपत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और 28 अक्टूबर को इनकी छानबीन की जाएगी। मतदान के लिए 13 नवंबर और मतगणना के लिए 23 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है।

Next Post

बिजली विभाग का इंजीनियर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 24 अक्टूबर (वार्ता) लोकायुक्त पुलिस के दल ने आज यहां मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और उसके सहयोगी अजहरुद्दीन कुरैशी को एक लाख रुपए की रिश्वत […]

You May Like