इंदौर, 24 अक्टूबर (वार्ता) लोकायुक्त पुलिस के दल ने आज यहां मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू और उसके सहयोगी अजहरुद्दीन कुरैशी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी संपत्ति की जांच प्रारंभ की गयी है। आवेदक चाणक्य शर्मा नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि आवेदक के परिसर में तीन व्यावसायिक बिजली कनेक्शन पहले से थे। वह एक घरेलु कनेक्शन भी चाह रहा था। इसी मामले में इंजीनियर ने सर्वे किया था। इसके बाद वह घरेलु कनेक्शन देने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। कार्रवाई के दौरान आरोपी इंजीनियर अपने सहयोगी की मदद से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।