जबलपुर: गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की अटैक आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रोशन शर्मा 36 वर्ष निवासी रामपुर इंद्रानगर गली नम्बर 1 ने सूचना दी कि हमारा 2 फ्लोर का मकान है जिसमें निचले तल पर वह अपनी मां शिव पति शर्मा एवं पत्नी अंजू शर्मा एवं बच्चों के साथ रहता है उपर के फ्लोर में उसका तलाकशुदा बड़ा भाई सुनील शर्मा 42 वर्ष अकेला रहता था दो तीन पूर्व से सुनील के सीने में दर्द रहता था जो लोकल मेडिकल स्टोर से सीने की दर्द की दवा लेकर खा रहा था.
दोपहर लगभग 12-30 बजे वह सुनील को चाय पीने के लिये बुलाने उनके कमरे तरफ जाकर आवाज दिया, सुनील का कोई जबाव नहीं आने पर कमरे का दरवाजा खटखटाया जो अंदर से बंद था उसके कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब सुनील ने दरवाजा नहीं खोला तो कमरे की खिडक़ी तोडक़र अंदर गया देखा सुनील बेसुध अवस्था में सोफे पर अंाखे बदं किये बैठा था आवाज लगाने पर कोई जबाव नहीं दिया उसने पड़ौसियों की मद्द से नितेश की ओमनी वेन पर सुनील को तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर गये जिसे डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। सुनील की मौत हार्ट अटैक से हुयी है।