घपलेबाज अध्यक्ष के साथ फिर जॉय स्कूल पहुंची पुलिस

तीन घंटे पड़ताल, फीस से जुड़े दस्तावेज जब्त
         
जबलपुर: मनमानी फीस वृद्धि करते हुए आपराधिक षडयंत्र रचने वाले एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन विजय नगर पुलिस ने रिमांड में लिया है। बुधवार को पुलिस घपलेबाज अध्यक्ष को फिर से  जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेकर पहुंची जहां तीन घंटे तक पुलिस ने न केवल स्टॉफ के बयान दर्ज किए बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला। जिनमें से फीस से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए।

विदित हो कि जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजमेंट के विरुद्ध प्रशासन को आय-व्यय की जानकारी देने में भी हेरफेर का आरोप है। स्कूल ने फीस की राशि को अन्य स्त्रोत से प्राप्त आय दर्शाई है। हेराफेरी  हेराफेरी की गयी और मनमानी फीस वृद्धि कर विद्यालय प्रबंधन द्वारा 15606 छात्रों से अवैधानिक रूप से करोड़ों की फीस वसूल कर धोखाधड़ी की गई है।
 आज रिमांड खत्म, फिर डिमांड
विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि  रिमांड के दौरान आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। स्कूल से दस्तावेज जब्त किए गए है। आज रिमांड खत्म होने पर पुन: आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस पुन: रिमांड की डिमांड कर सकती है।
फरार कोषाध्यक्ष की तलाश
प्रकरण में फरार  कोषाध्यक्ष कविता बलेछा की पुलिस तलाश है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जिसके पकड़े जाने के बाद मामले में नए खुलासे हो सकते है

Next Post

नम आंखों से शहीदों को दी विदाई

Thu Oct 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओएफके विस्फोट: पुणे से पहुंचे सीएमडी, घटना स्थल सील   जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में विस्फोट के बाद घटना स्थल को सील कर दिया गया है। हादसे में शहीद हुए रणधीर और अलेक्जेंडर टोप्पो को अंतिम […]

You May Like