एमआर- 10 और 12 सड़क पर बनेंगे ओवर ब्रिज
इंदौर: आईडीए एमआर-10 और 12 सड़क दो रेलवे ओवर ब्रिज बनाएगा. इसके लिए आईडीए द्वारा पश्चिम रेलवे मंडल मुंबई को दोनों ब्रिज की एनओसी हेतु डीडी भेज दिए है. एनओसी मिलते ही आईडीए प्रस्तावित दोनों ब्रिज के टेंडर जारी कर देगा.आईडीए एमआर- 10 और 12 सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करेगा. दोनों सड़कों पर चार लेन और सिक्स लेन चौड़ा ब्रिज बनेंगे. रेलवे से जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग मांगी गई है.
पश्चिम रेल मंडल मुंबई द्वारा योजना और लागत के लिए आईडीए से प्राथमिक तौर पर एनओसी के लिए 25 और 26 लाख के दो डीडी दोनों पुल के लिए मांग की है. इसमें जीएसटी समाहित है. आईडीए ने उक्त राशि के डीडी कल मुंबई भेज देगा. एड बाद मुंबई से एनओसी मिलते ही आईडीए दोनों रेलवे ओवर ब्रिज की अनुमानित लागत के टेंडर जारी करेगा. टेंडर जारी होने के बाद बोर्ड में मंजूरी होते ही ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिए जाएगा. उक्त सारी प्रक्रिया में डेढ़ महीने का समय निर्धारित किया गया है.
डीडी मिलते ही मिलेगा ड्राइंग
सूत्रों ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी और पश्चिम रेलवे के इंजीनियर की बीच एनओसी को लेकर चर्चा हो चुकी है. डीडी मिलते ही रेलवे इंजीनियर दोनों ब्रिज की ड्राइंग और एस्टीमेट आईडीए को भेज देंगे. तत्पश्चात आईडीए आगे की कार्रवाई करेगा.