पिता की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस कर रही परिजनों को ही कर रही प्रताडि़त

पीडि़त पुत्र पुत्री पहुचे एसपी कार्यालय, लगाई गुहार

 

नवभारत न्यूज़

नीमच। जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाली कमला नेहरू कॉलोनी के निवासी देवानंद रैकवार 17 मार्च से लापता है जिसकी शिकायत पीडि़त परिजनों द्वारा मनासा थाने पर की गई है परंतु पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज होने के बाद गुमशुदा देवानंद को ढूंढने की बजाय पीडि़त परिजनों को प्रताडि़त कर धमकाया जा रहा है जिससे परेशान होकर मंगलवार को पीडि़त पुत्र पुत्री एसपी कार्यालय नीमच पहुंचे जहां उन्होंने एसपी अंकित जायसवाल को पूरे मामले से अवगत कराते हुए एक लेखी शिकायत प्रस्तुत की है जिसमें पीडि़त पुत्र पंकज रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ मनासा की कमला नेहरू कॉलोनी में निवास करते हैं और उनके पिता देवानंद रैकवार जिनकी लेथ इंजीनियर की दुकान है पिपलिया रावजी निवासी सुरेंद्र नाकोड़ा से मेरे पिता का लेनदेन होकर मेरे पिता सुरेंद्र नाकोड़ा से रुपए मांगते थे सुरेंद्र नाकोड़ा की मृत्यु हो चुकी है और उनकी दुकान अब उनका लडक़ा अंकित व सुरेंद्र का भाई अभय छाजेड़ संभलते है मेरे पिता देवानंद रैकवार द्वारा कई बार बकाया रुपए सुरेंद्र के परिवार से मांगे गए परंतु उनके द्वारा हमेशा टालमटोली की गई दिनांक 16 मार्च को भी मेरे पिताजी ने अंकित व उसके काका अभय से रुपए मांगे जिसको लेकर अंकित और अभय ने मेरे पिता के साथ जमकर मारपीट की उसके बाद मेरे पिता ने उक्त घटना घर पर आकर बताई और यह भी कहा कि मैं अब घर छोडकऱ चला जाऊंगा, इसके बाद 17 मार्च की सुबह उनका स्कूटर और मोबाइल फोन अल्हेड फंटे पर मिला जिनकी गुमशुदगी मेरे द्वारा 17 मार्च को ही मनासा थाने पर दर्ज कराई गई।

उक्त घटना को चार दिन बीत चुके हैं परंतु मनासा पुलिस द्वारा मुझे व मेरे परिवार वालों को बार-बार फोन लगाकर थाने बुलाया जाता है और परेशान किया जा रहा है बार-बार एक ही बात की जा रही है कि तुम लोग पुलिस पर दबाव बनाने के लिए देवानंद को छुपा रहे हो जबकि मुझे व मेरे परिवार को मेरे पिता की कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां है मेरी बहन इंदौर में अध्ययन रत है और मेरा भाई राकेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है मेरी माता जी भी बीमार रहती है वहीं पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले अंकित और उनके काका अभय के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए हमें ही प्रताडि़त किया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में पीडि़त पंकज रैकवार ने मांग की है कि उनके गुमशुदा पिता देवानंद को ढूंढा जाए और उनके साथ मारपीट करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवही कर रुपए दिलाए जाए।वही मीडिया को अपनी पुडा सुनने के दौरान पीडि़त पंकज के आंसू झलक आए।

Next Post

रेलवे ने अनुचित टिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूला

Tue Mar 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 मार्च (वार्ता) रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के विदिशा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर अनुचित तरीके से यात्रा करने वाले 265 रेल यात्रियों से एक करोड़ 22 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना […]

You May Like