रेलवे पुलिस ने 85 हजार से अधिक की शराब जप्त कर तस्करों की तलाश में जुटी 000
छिंदवाड़ा/पांढुरना:यात्री ट्रेनों में शराब की तस्करी होने की लगातार मिल रहीं शिकायतों को रेलवे पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए 2 जून को ट्रेन क्रमांक 16032 अंडमान एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 6 मेंं रेलवे पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा जप्त किया,इस शराब की कीमत 85 हजार 800 रूपए बताई जा रहीं है।
अंडमान एक्सप्रेस ट्रैन में मिला शराब का जखीरा
रेलवे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार देश के जिन महानगरों में शराब पर पाबंदी लगी हुई है,इन नगरों में तस्करों के माध्यम से भारी मात्रा में शराब की तस्करी यात्री ट्रेनों में लादकर कि जाने की रेलवे पुलिस को लगातार मिल रहीं शिकायतों को रेलवे आरपीएफ आयुक्त द्वारा गंभीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस को इन शराब तस्करों को पकडऩे के दिए गए निर्देशों के परिपालन में आमला रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक बदनसिंह मीणा के नेतृत्व में 2 जून रविवार को ट्रेन क्रमांक 16032 अंडमान एक्सप्रेस के कोच क्रमांक एस 6 की जांच करने के दौरान सीट नंबर 55 तथा 56 के सीट के नीचे लावारिस अवस्था में रखी ट्रॉली बेंग,पिट्टू बेग तथा कैरी बैग में भारी मात्रा में शराब दिखाई दी ।
आमला रेलवे पुलिस ने की कार्यवाही
जाँचकर्ता रेलवे पुलिस द्वारा इस कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों से इन बैंग के संदर्भ में पुछने पर यात्रियों ने यह बैंग लंबे समय से इन सीटों के नीचे लावारिस अवस्था में पड़े होने की बात बताई,रेलवे आमला पुलिस के प्रधान आरक्षक अमित गोहे आरक्षक विकास कुमार तथा आरक्षक गुड्डू द्वारा इन तीनों बैंग को इस वक्त ट्रेन से पांढुरना रेलवे स्टेशन पर उतारकर दक्षिण एक्सप्रेस क्रमांक 12721 से इन तीनों शराब से भरी बैंग को लेकर आमला रेलवे पुलिस थाने पहुंचे जहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इन तीनों बैंग से शराब की कुल 80 बोतले निकाली गई जिसकी कीमत 85 हजार 800 रूपए बताई जा रहीं है।
यह शराब की गई जप्त
रेलवे सूत्रों की मानें तो इस तीन बैंग में 750 एमएल 4 नग बैंडर प्राइट जिसकी कीमत 5200 रूपए,750 एम एल की 8 नग रेड लेवल जिसकी कीमत 20 हजार 800 रूपए ,750 एम एल 8 नग ब्लेंक एंड व्हाइट जिसकी कीमत 20 हजार 800 रूपए तथा 180 एम एल की 60 नग जिसकी किमंत 30 हजार रूपए बताई जा रहीं है । इस प्रकार कुल 80 बोतल जप्त कि गई है,जिसकी कुल कीमत 85 हजार 800 रूप्ए बताई जा रहीं है ।
शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
रेलवे पुलिस आमला द्वारा अपराध कं्रमाम 43 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ धारा 34 (1) दर्ज कर इन शराब तस्करों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है ।