सतना : जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त गोदवारी मार्ग पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने हाईटेंशन लाइन को पकड़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. चित्रकूट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबेपुर वार्ड क्र. 15 गुप्त गोदावरी रोड पर हाईटेंशन लाइन को पकड़कर घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए फौरन ही जानकीकुण्ड अस्पताल भेजा. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
घायल ययुवक की पहचान मलखान सिंह लोधी पिता कल्लू सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी शिकारपुरा पिपरिया थाना पटेरा के तौर पर हुई. बताया गया कि युवक ने खंबे पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन के तार को पकड़कर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन तार को पकड़ते ही उसे जोर का झटका लगा और वह देखते ही देखते खंबे से नीचे जमीन पर आ गिरा. जिला अस्पताल में भर्ती युवक का उपचार जारी है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर घटना के पीछे के कारण तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.
टावर पर लगाई फांसी
मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाबाउर खेरमाई चौरा के निकट से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन के टावर पर फंदे से लटक कर एक व्यक्ति ने जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है. प्रारंभिक स्तर पर यह जानकारी सामने आई कि मृतक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था.