तीर्थ नगरी को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ समाजसेवी जयप्रकाश पुरोहित ने दिलाई
नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा तीर्थ नगरी एवं पर्यटक स्थल ओंकारेश्वर में होमस्टे की काफी संभावनाओ को देखते हुए बुधवार को पर्यटन विभाग के मीटिंग हाल में एक कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला,मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की गायत्री जी एवं उनकी टीम,नगर परिषद के सीएमओ संजय गीते, जनप्रतिनिधि, होम स्टे खोलने के इच्छुक नागरिक, महिलाए,एनजीओ,पत्रकार गण उपस्थित थे।
संयुक्त कलेक्टर, एवं एमपीटी के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया मध्यप्रदेश टुरीज्म बोर्ड द्वारा होमस्टे योजना लागु की है। जिसमे एमपीटी का स्पोर्ट मिलेगा इसमें आय की अपार सम्भावनाये है और भी कई तह के लाभो से अवगत कराते हुए जानकारिया दी।
होमस्टे योजना का लाभ
होम स्टे योजना के अंतर्गत यदि इच्छुक उम्मीदवार का मकान है या रिक्त भूमि है,फार्म हॉउस है तो वह होमस्टे योजना का लाभ ले सकता है । इसमें चार प्रकार की स्कीम है। होमस्टे स्कीम न 10,बेड एवं ब्रेकफास्ट स्कीम, फार्म स्टे स्कीम, ग्राम स्टे स्कीम,इनके लिए अलग 2 रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है 1000 से 5000 तक की फीस रखी गई है। जो 3 साल के लिए वेलिड रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार पहले नियमानुसार भवन तैयार कर ले। फोटो आदि होम स्टे पोर्टल पर भेजे। नगर परिषद में भी सम्पर्क कर सकते है। ऑन लाइन पोर्टल पर फीस जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराए। इससे आपको अतरिक्त आय होंगी आने वाले टूरिस्ट को ग्राम संस्कृति ग्रामीण परिवेश का आनंद मिलेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर तीर्थ नगरी को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत ओंकारेश्वर समाज सेवी जयप्रकाश पुरोहित ने दिलाई। कार्यशाला में समाजसेवी देवेंद्र चौकसे, मंगल सिँह ठाकुर सहित अन्य भी उपस्थित थे।